थाना जैतापुर
*खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही*
खरगोन जिले से
• *थाना जैतापुर पर अवैध जुआ खेलने वाले 07 आरोपियों पर की गई कार्यवाही*
• *पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किए 52 तास पत्ते व नगदी 4840/- रूपये जप्त*
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के व्दारा जुआ सट्टा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना जैतापुर पर अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 09.07.25 को थाना जैतापुर पर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ लोग मगरिया फाटा खण्डवा रोड किनारे हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना जैतापुर से पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश डालने हेतु तत्काल रवाना किया गया ।
पुलिस टीम टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी, जिसमे पुलिस टीम ने मौके पर जुआ खेलते 07 आरोपियों को पकड़ा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1.रोहितदास पिता हीरालाल उम्र 31 साल निवासी उमरखली 2.राधेश्याम पिता किशोर राजपुत उम्र 42 साल निवासी मगरिया 3.दुर्गेश पिता गजांनंद उम्र 25 निवासी मगरिया 4.रविन्द्र पिता महेश राजपुत उम्र 32 साल निवासी मगरिया 5.सकरिया पिता भैय्यालाल जाति तडवी उम्र 35 साल निवासी बडगांव 6.शिवम पिता मुकेश सेलवाने उम्र 24 साल निवासी बडगांव 7.लखन पिता शौभाराम उम्र 50 साल निवासी बडगांव का होना बताया ।
मौके पर मिले सातो व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस टीम को कुल नगदी 4840/- रुपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते मिले जिसे नियमानुसार विधिवत जप्त कर थाना जैतापुर पर अपराध क्रमांक 49/25 धारा 13 जुआ एक्ट एवं 112 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी खरगोन श्री रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जैतापुर उनि श्री सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व मे थाना जैतापुर के पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।