Breaking News in Primes

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन बीना अनुभाग ने स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता पखवाड़ा-२०२५ का हर्ष और उल्लास से आयोजन किया जिसमे विभिन्न जगहों पर जाकर स्वच्छता की प्लेज ली ।

0 46

संवाददाता साहिल अली
लोकेशन बिना
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन बीना अनुभाग ने स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता पखवाड़ा-२०२५ का हर्ष और उल्लास से आयोजन किया जिसमे विभिन्न जगहों पर जाकर स्वच्छता की प्लेज ली ।
इस पर्व को हमने समाज की सेवा को समर्पित किया ।
भारत प्रट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के आरओयू प्रबंधक, अनुविभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बीना स्थित मोतीचूर नदी के घाटों को साफ़ करने का प्रण लिया एवं स्वच्छता का संदेश पहुचाने के लिए “हर कदम स्वच्छता की ओर “ का चित्र के माध्यम से संदेश दिया और समाज को प्रेरित किया । स्वच्छ जल की मुहिम में बीना स्थित बड़ा मंदिर परिसर में नए वाटर कूलर को संथापित किया जिसे साफ़ पीने योग्य पानी की आवश्यकता की पूर्ति होगी । ये सराहनीय कार्य सिर्फ़ स्वच्छता ही नहीं परंतु समाज में मानवता में प्रेम का भाव भी बढ़ाएगी ।इस मौके पर बड़ा मंदिर के श्री महंत भी मौजूद थे ।
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन बीना अनुभाग का सदैव लक्ष्य रहा है की प्रत्येक कार्य में स्वच्छता बनी रही और समाज में सही संदेश जाता रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!