बरसाती कीड़ों से स्किन-आंख में फैल रहा फंगल संक्रमण जिला अस्पताल में बढ़े मरीज
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिले के सरकारी अस्पतालों सहित क्लीनिकों पर संक्रामक बीमारियों सहित वायरल फीवर,त्वचा आंखों में फंगल इन्फेक्शन के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।प्रायवेट क्लीनिकों पर भी इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।
ये सावधानी बरतें
* घर के खिड़की, दरवाजों के जाली वाले पल्ले लगाकर रखें।
चादर, ताकिया कवर बदलते रहें।
* डायबिटिक हैं तो अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
* मनमाने नुस्खे ना आजमाएं।
* कीड़ा काटने पर जलन, खिंचाव, सूजन महसूस होने पर चिकित्सक से जांच कराएं।
* बच्चों को घर से निकलने से पहले फुल बांह के कपड़े पहनाएं।
तीन दिन में हो गई मौत : जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज के गज्जू पिपलिया निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति के पैर में बरसाती कीड़े के काटने से दूसरे दिन त्वचा नीली हो गई। डॉक्टर ने इसका करण ने इंफेक्शन कारण बताया। फिर उन्हें बुखार आ गया। उसे भोपाल के एक नर्सिंग होम में भर्ती होना पड़ा। शुगर के कारण इंफेक्शन बढ़ गया और तीन दिन में उनकी मौत हो गई।
गले में पड़ गए फफोले : देवरी के समीप गोरखपुर निवासी 31 वर्षीय युवक के शाम को बाइक में प्रायवेट ऑफिस से घर लौटने के दौरान कीड़ा गर्दन में चढ़ गया। उन्हें त्वचा में जलन महसूस होने लगी। अगले दिन सुबह उनके गले में फफोले पड़ गए। जांच में डॉक्टर ने बताया कि विषैला कीड़ा चलने से ऐसा हुआ है।
चेहरे में सूजन-देवनगर निवासी 19 वर्षीय युवती को रात में सोने के दौरान चेहरे पर कीड़ा चलने का अहसास हुआ। उसने कीड़ा तो हटा दिया पर चेहरे पर दर्द महसूस हो रहा था। कुछ देर बाद आंख के नीचे चेहरे पर सूजन आ गई।
कान में घुसा कीड़ा : बाँसखेड़ा निवासी 12 वर्ष के लड़के के कान में कीड़े के काटने से वह दर्द से कराहने लगा। माता-पिता उसे विदिशा ले आए। एक निजी अस्पताल में इएंडटी विशेषज्ञ चिकित्सक ने कीड़े को कान से बाहर निकाला। कान के अंदर की त्वचा विषैले कीड़े के कारण जल गई थी।
जलभराव वाले इलाकों में हो रही ज्यादा परेशानी
बारिश के चलते बरसाती कीड़ों की भरमार हो गई है। इनके काटने से त्वचा से लेकर आंख में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। त्वचा में फफोले पड़ना जलन, सूजन, कान में तकलीफ आदि समस्याएं खड़ी हो रही है।इसके अलावा मच्छरों की वजह से संक्रामक मलेरिया डेंगू के मरीज भी बढ़ने लगे हैं।