सोन नदी में डूबे बालक का शव एक घंटे की मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ टीम ने खोजा –
प्रशासन और पुलिस की तत्परता से चला सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैल्होरी के मौहार टोला निवासी 7 वर्षीय बालक बादल वासुदेव की मंगलवार दोपहर सोन नदी में नहाते समय डूबने से दुखद मृत्यु हो गई। प्रशासन और पुलिस की तत्परता से महज एक घंटे में एसडीईआरएफ की टीम ने शव को खोजकर बाहर निकाल लिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं प्रशासन द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई ने राहत पहुंचाई।
घटना की सूचना मिलते ही अनूपपुर एसडीओ सुमित केरकेट्टा, चचाई थाना प्रभारी सुंद्ररेश मरावी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्काल एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान जिला सेनानी के निर्देशन में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में 08 सदस्यीय टीम – होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान मुन्नालाल, शिवप्रताप सिंह, अनुज कुमार, सुनील सिंह, रामभरोसे सिंह, धन सिंह, अरुण मालवीय एवं प्रहलाद सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर छोटेलाल सहानी की सहायता से सोन नदी में खोजबीन शुरू की गई। लगभग 1 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद बालक के शव को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
थाना प्रभारी सुंद्ररेश मरावी ने जानकारी दी कि बालक अपने दोस्तों अंशु वासुदेव, पीयूष पटेल और अनुराग के साथ नहाने गया था। दुर्भाग्यवश वह गहराई में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आगे की कार्यवाही जारी है।
प्रशासन का संदेश
अनूपपुर प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी, नालों और जल स्रोतों में नहाने से परहेज़ करें, विशेष रूप से बच्चों को अकेले या बिना निगरानी के ऐसे स्थानों पर न भेजें। प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव सतर्क है और हर आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।