Breaking News in Primes

Breaking News : DIG ने वर्दी एवं सिविल दोनो कंडीशन ने रील बनाने पर लगाई पाबंदी

अब पुलिसकर्मियों पर रील बनाने पर रोक के आदेश किये जारी

0 579

Breaking News : DIG ने वर्दी एवं सिविल दोनो कंडीशन ने रील बनाने पर लगाई पाबंदी

 

अब पुलिसकर्मियों पर रील बनाने पर रोक के आदेश किये जारी

 

रीवा । डीआईजी रीवा ने वर्दी एवं सिविल दोनो कंडीशन पर अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों पर रील बनाने पर रोक के आदेश किये जारी।

विषय :-विभिन्न पुलिसकर्मियों द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड/वायरल करने बावत्।

 

प्रायः देखा जा रहा है कि अत्यधिक पुलिसकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल / अपलोड करते हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के सर्वथा विपरीत होकर उसकी पद एवं गरिमा के भी प्रतिकूल है जिससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल परिलक्षित होता है।

 

अतः अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायत दें कि विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कोई भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न प्रेषित करें जिससे पुलिस विभाग की गरिमा को छति पहुँचे। इसी प्रकार किसी भी स्तर के अधिकारी / कर्मचारी द्वारा स्वयं की कोई रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड न की जाए, यह आप सुनिश्चित करें। यदि भविष्य में इस किस्म की कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रकाशित होती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाएं अथवा कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन इस कार्यालय को भेजें, जिसके लिये वह कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होगा।

 

अतः उक्त आशय के सख्त निर्देश सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को देकर इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि वे यह निर्देश सभी कर्मचारियों को 3 दिवस तक रोलकाल में पढ़कर सुनाएं और इस आशय की रिपोर्ट रोजनामचा सान्हा में भी दर्ज करें कर्मियों को दें।

 

कृपया निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!