*झालावाड़ क्षेत्र के मेघवाल को श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में लिया*
*संवादाता ओम सोनी*
झालावाड़ क्षेत्र के बालमुकुंद मेघवाल को पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम एवं कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से प्रदेश कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया गया।
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार गौतम (पूर्व राज्यसभा सांसद) व महापीठ के अंतराष्ट्रीय महामंत्री आत्माराम परमार पूर्व केबीनेट मंत्री गुजरात सरकार एवं महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार तथा प्रभारी मंत्री उज्जैन जिला गौतम टैटवाल मंत्री मध्यप्रदेश सरकार तथा प्रदेश प्रभारी राजस्थान की सहमति से राजस्थान प्रदेश की
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी जाटव पूर्व विधायक हिण्डोन के द्वारा बालमुकुंद मेघवाल झालावाड़ को प्रदेश कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति से झालावाड़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों में खुशी की लहर है। इनकी नियुक्ति पर ईष्ट मित्रों, कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की।
फोटो : नव नियुक्त बाल मुकुंद मेघवाल