Breaking News in Primes

MP Tiger Force की इंटरपोल ने की सराहना, Kanha Tiger Reserve बना टूरिज्म हॉटस्पॉट

देखिए इंटरपोल का पत्र और CM डॉ यादव की X पोस्ट

0 105

*MP Tiger Force की इंटरपोल ने की सराहना, Kanha Tiger Reserve बना टूरिज्म हॉटस्पॉट*

 

*देखिए इंटरपोल का पत्र और CM डॉ यादव की X पोस्ट*

 

मप्र वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा को सजा दिलाने की उत्कृष्ट कार्रवाई की है, *जिसके लिए इंटरपोल मुख्यालय ल्योन, फ्रांस ने बधाईपत्र प्रेषित कर प्रशंसा की है। स्टेट टाइगर फोर्स की विवेचना एवं न्यायालय में रखे ठोस पक्ष के आधार पर आरोपी शेरपा को पांच वर्ष की सजा सुनाई गई है।*

 

प्रदेश सरकार वन एवं वन्य-जीव के संरक्षण के लिए समग्र प्रयास कर रही है। स्टेट टाइगर फोर्स की टीम को शुभकामनाएं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!