मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले के 1589 प्रतिभावान बच्चों को लैपटॉप के लिए लगभग 4 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले के 1589 प्रतिभावान बच्चों को लैपटॉप के लिए लगभग 4 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की।
*संवादाता ओम सोनी*
मंदसौर जिले के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री शास उत्कृष्ट उच्चतर मा. विद्यालय मंदसौर सहित सभी स्कूलों में किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में विधार्थियों को उनके खातों में लैपटॉप के लिए सिंगल क्लिक से राशि डाली जिसमें मन्दसौर जिले के 1589 प्रतिभावान बच्चों को लैपटॉप के लिए 3 करोड़ 97 लाख 25 हजार की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की। ज्ञात हो इस अवसर पर प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। गत वर्ष भी मंदसौर जिले के 1231 विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई थी। आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से प्रसारित लाइव कार्यक्रम को सभी शिक्षकों, बच्चों ने देखा तथा सुना। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में जिले के 3 विद्यार्थी रिद्धि भट्ट, ध्रुव कुमार टेलर, अंचल कुंवर भी सम्मिलित हुए थे। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित लेपटॉप के लिए राशि वितरण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, मंदसौर एसडीएम शाक्य जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती टेरेसा मिंज के द्वारा उपस्थित प्रतिभावान बच्चों को लैपटॉप राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली विद्यार्थी अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।
*फोटो : कार्यक्रम में लैपटॉप प्रमाण पत्र लेते हुए*