ताजिया पर्व (मुहर्रम) को लेकर चुरहट थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवींद्र वर्मा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय गायत्री तिवारी के निर्देशन व मार्गदर्शन में नवीन प्रभारी थाना प्रभारी चुरहट दीपक सिंह द्वारा 3 जुलाई को आने वाले
7 जुलाई को ताजिया पर्व (मुहर्रम) एवं आगामी अन्य त्योहारों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि, पार्टी संगठन पदाधिकारी, पत्रकार व क्षेत्र के सभी वर्गों एवं जाति समुदाय के लोग शामिल रहे। बैठक में थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों से मनाए जाने वाले ताजिया पर्व (मुहर्रम) के गांव कस्बे की जानकारी ली गई। तथा शांति व सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने के लिए भी विस्तृत चर्चा करते हुए शांति व सद्भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। अन्य समुदाय के लोगों को समझाइए दी गई है कि किसी तरह से किसी जाति ,वर्ग, विशेष समुदाय के त्योहारों में अराजकता ना फैलाएं शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं खंड प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी किसी भी हालत में बक्से नहीं जाएंगे।