Breaking News in Primes

पाँच हजार विद्यालय बंद करना शिक्षा के अधिकार का हनन- गौरव पांडे

0 43

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशांबी: जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में गुरुवार को संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने किया , बैठक में मुख्य रूप से  उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 5000 विद्यालयों को बंद करने के विरोध में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन देने के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने कहा कि प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के 5000 प्राथमिक विद्यालय बंद करने की साजिश रच रही है जिसे कांग्रेस पार्टी सफल नहीं होने देगी जिलाध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नौनिहालों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देगी उन्होंने ने कहा कि बीजेपी गरीब के बच्चों को पढ़ने देना नहीं चाहती है शिक्षा से दूर रखकर गरीबों को अनपढ़ ही रखना चाहते हैं|

जिससे इनसे कोई सवाल न कर सके बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राम सूरत रैदास ने कहा कि बीजेपी सरकार दलित विरोधी है गरीब का बच्चा ना पढ़ सके इसके लिए बीजेपी प्राथमिक विद्यालय को बंद कर रहे हैं और गरीब एवं मजदूरों के बच्चे पढ़ करके सरकार से सवाल ना कर सके इसलिए यह सरकार यह साजिश रच रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी इनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी , बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव अर्श खुर्शीद ने कहा की बीजेपी संविधान विरोधी है और जो शिक्षा का अधिकार कांग्रेस ने अपने शासनकाल में दिया था आज बीजेपी उस कानून का उल्लंघन कर रही है कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेता अमित द्विवेदी आजाद ने किया बैठक में उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू कौशलेश द्विवेदी राजेंद्र त्रिपाठी श्याम मूर्ति त्रिपाठी राम बहादुर त्रिपाठी,दीपक पाण्डेय बाबू जी, सुरेन्द्र शुक्ला ,मनोज सिंह पटेल,मोहम्मद अकरम ,राज नारायण पासी,मोहम्मद नोमान, शशि प्रताप त्रिपाठी बरसाती लाल पांडा अशोक दुबे सचिन पाण्डेय खुर्शीद श्याम सिंह भदोरिया राजा भैया द्रिवेदी अबीदा बेगम कौशल्या देवी अनिल सेन,अजय कुमार,नरेंद्र लोदी,अमरेंद्र सिंह,भागीरथी पटेल, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, संतोष शुक्ला,अफकार अहमद, कैलाश केसरवानी, शारिक बिलाल जमशेद आरिज राहुल यादव विनीत पाल विवेक मौर्य बालेंद्र यादव, ज़िला सचिव आसिफ अल्वी,सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.!

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!