Breaking News in Primes

30 लाख की 153 ग्राम स्मेक के साथ पति पत्नि आये पुलिस गिरफ्त में

0 83

संवादाता ओम सोनी

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर के निर्देशानुसार अवैध नशें के कारोबार करनें वालों की धरपकड़ एवं कार्यवाही को लेकर विगत मंगलवार को पुलिस रटलाई तथा स्पेशल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पति पत्नि को स्मेक की तस्करी में गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रटलाई पुलिस एवं स्पेशल टीम के द्वारा एड़ीशनल एस पी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन तथा डिप्टी एसपी हंसराज खरेड़ा के मार्ग दर्शन में सी आई लोकेश मीना की टीम द्वारा जयपुर से संचालित किये जा रहे अवैध नशे के कारोबार की रोकथाम और धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही करते हुए सेमलखेडी के कच्चे मार्ग पर दो लोगो को पकड़ा गया जिनके पास से 153 ग्राम स्मैक जब्त की गई जिसकी की कीमत 30 लाख 60 हजार लगभग आंकी गई है। आरोपी सुजान सिंह 29 साल तथा उसकी पत्नि संतोष बाई 27 वर्ष निवासी थाना घटोला झालावाड़ के रुप में उनकी पहचान हुई है पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्व एनड़ीपीसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया पूछताछ में कोटा की ओर जानकारी मिली। अवैध नशे तथा स्मेक के कारोबार नेटवर्क से जुड़े लोगो के बारे में पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!