शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम जारी
जुन्नारदेव —–
नगर के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस 1 जुलाई को महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर महाविद्यालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एके टांडेकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो आरडी वाडिवा, कार्यक्रम संयोजक डॉ रश्मि नागवंशी, प्रो आरके चंदेल, डॉ एसके शेण्डे सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था। प्रवेश उत्सव के दूसरे दिन 2 जुलाई बुधवार को विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न विभाग ग्रंथालय और खेल विभाग का निरीक्षण कराया गया जहां विद्यार्थियों ने विभागों में संपन्न होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ ग्रंथालय और खेल विभाग से जुड़ी हुई जानकारियां भी प्राप्त की।