रात्रिकालीन ट्रेनों के परिचालन के लिए रेल मंडल प्रबंधक को दिया ज्ञापन
संवादाता ओम सोनी मंगलवार को भवानीमंडी रेल्वे स्टेशन पर रेलमंडल प्रबंधक कोटा के प्रवास एवं निरीक्षण के दौरान
नागरिक सेवा समिति भवानीमंडी के तत्वाधान में समिति अभय कुमार जैन, कमलेश दलाल,दामोदर शुक्ला, नैनसिह आदि ने रेलमंडल प्रबंधक को भवानीमंडी मे रात्रि काल ट्रेनो के ठहराव एवं नई ट्रेन मेमू को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसने समिति के अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने मांग करते हुए बताया कि कोटा से शाम को जयपुर मुबंई ट्रेन के बाद रतलाम तक अन्य किसी ट्रेन की व्यवस्था नहीं होने से कई जगहों के रेल यात्रियों की परेशानियों का सम्मान करना पड़ता है तथा इस रेल मार्ग पर प्रमुख स्टेशन रामगंजमंडी, भवानीमंडी, श्यामगढ़, सुवासरा, चौमहला, आलोट, नागदा आदि प्रमुख स्टेशन है यात्रियों को कोटा से शाम के बाद ट्रेन नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है अत यदि एक ट्रेन यदि शाम को आठ बजे से कोटा रतलाम मेमू चलवा दी जावे तो इस पूरे क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा हो जाएगी ।ज्ञापन में मांग करते हुए हेतू समिति के द्वारा अनुरोध कर ज्ञापन सौंपा गया।
फोटो : 00 निरीक्षण के दौरान समिति अध्यक्ष चर्चा कर ज्ञापन देते