Breaking News in Primes

इंस्पायर अवार्ड विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

0 6

प्रेसिडेंसी कालेज में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन,‘बाल वैज्ञानिकों’ ने बौद्धिक ज्ञान से प्रस्तुत किए शानदार विज्ञान मॉडल, वैज्ञानिकों ने भी की तारीफ

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।शहर के प्रेसीडेंसी कॉलेज में इंस्पायर अवार्ड विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।इसका समापन शनिवार की शाम किया गया।रायसेन, विदिशा जिले से 71 बाल वैज्ञानिकों ने अपनी सहभागिता निभाई।इस तरह स्कूली वैज्ञानिकों ने अपने बौद्धिक ज्ञान से तैयार किए मॉडल।बच्चों के बनाए साइंस मॉडलों का परीक्षण वैज्ञानिकों की टीम ने किया।।

कक्षा 6 से 10वीं तक के 71 विद्यार्थियों ने लिया प्रदर्शनी में भाग

दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन यहां में किया गया। प्रदर्शनी में रायसेन विदिशा जिले के विद्यार्थियों ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए हैं। अपने बौद्धिक ज्ञान के आधार पर ‘बाल वैज्ञानिकों’ ने इस तरह के शानदार मॉडल तैयार किए कि उन्हें देखते हुए बाहर से आए वैज्ञानिक भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।

जिला शिक्षा विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत 27 और 28 जून को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया शुक्रवार को प्रेसिडेंट कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय गोहिल और जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक डीपीसी टीके रैकवार ने मॉडल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान शिक्षा, नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।डीईओ डीडी रजक ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित नवाचार केवल प्रोजेक्ट तक सीमित न रहे, बल्कि उन्हें जीवन में अपनाकर समाजोपयोगी बनाया जाए। डीपीसी रैकवार एडीपीसी ने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्हों ने कहा कि विद्यार्थियों को भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपना संघर्ष जारी रख बेहतर मुकाम हासिल किया।

समापन समारोह में डॉ भास्कर जिपं सीईओ अंजू पवन भदोरिया,डीईओ डीडी रजक,एडीपीसी एमआर बागड़ी मोनिका पटेल एडीओ ,कॉलेज संचालक संजय गोहिल शामिल हुए।संचालन अरुण गोयल ने किया।सांची हासे स्कूल के प्राचार्य अनिल दीक्षित ने इंस्पायर अवार्ड विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।

सीईओ अंजू भदौरिया ने कहा कि स्कूल में आपकी रुचि के अनुसार टीचर पसंदीदा विषय पढ़ाकर करियर निर्माण करते हैं।इंस्पायर अवार्ड योजना मे जो बच्चे जिला राज्य केंद्र स्तर तक वास्तव में सर्वश्रेष्ठ विज्ञान मॉडल बनाकर देश में रायसेन जिले का नाम रोशन करते हैं।सफल चयनित बच्चों को बधाई भी दी।

विज्ञान मॉडल के चयनित छात्र छात्राओं को ट्राफी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।अंत में आभार व्यक्त जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक ने किया।कार्यक्रम में शिक्षक तुलसीराम रजक, अभिषेक अग्निहोत्री विवेक माहेश्वरी, अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!