क्षेत्र के विधायक सिसोदिया के प्रयास से मिली नगर को सौगात
संवादाता ओम सोनी
गरोठ भानपुरा विधानसभा विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के शासकिय चिकित्सालय भानपुरा को 8 विशेषज्ञ डाक्टरों की सौगात मिली एवं 8 विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त हुए है जिनमें डॉ. चेष्टा गोयल एमडी पीडियाट्रिक्स (बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ. आमिर मुंशी एमएस नेत्र रोग विशेषज्ञ (ऑप्थल्मोलॉजी), डॉ. सुप्रिया कुमारी एमडी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ (ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी), डॉ. सुमित सिंह, जनरल सर्जन (सामान्य शल्य चिकित्सक), डॉ. बैग मिर्जा वाजिद मिर्जा कलीम एमडी एनेस्थिया विशेषज्ञ। इनकी नियुक्ति की इस महत्वपूर्ण पहल से भानपुरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों मरीजों को अब अपने ही क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और इलाज के लिए बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। चिकित्सालय में हुई विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं मण्ड़ल अध्यक्षो एवं नागरिको द्वारा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला का भी आभार व्यक्त किया गया।
फोटो – 001 विधायक चंदर सिंह सिसोदिया
002 शासकीय चिकित्सालय भानपुरा