Breaking News in Primes

बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिक नफ़रत और समाज को बांटने की नीति का डट कर मुकाबला कर रही है कांग्रेस–गौरव पांडेय

0 18

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी* विधान सभा चायल के अंतर्गत ब्लॉक नेवादा में संविधान बचाओ रैली का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अनवर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई| मुख्य अतिथि जिला संयोजक मनीष मिश्रा वशिष्ठ अतिथि राजेश साहनी की उपस्थिति रही|इस मौके पर मनीष मिश्रा ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने एक देश एक संविधान की बात की और बाबा साहब के नेतृत्व में पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ भारत को एक मजबूत लोकतंत्र देने का काम किए, वो संविधान जो कहता है कि अमीर हो या गरीब, अगड़ा हो या पिछड़ा सब एक समान है, ये संविधान ही है जिसने ये अधिकार दिया कि हवाई जहाज़ से चलने वाला हो या साइकिल से चलने वाला दोनों के वोट सामान्य है|

ज़िला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया| सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और उनके सहयोगी दल ना तो बाबा साहब को मानते है ना ही संविधान को मानते है उनके नेता कदम कदम पर संविधान में दबे कुचले शोषित वांछितो को दिए गए अधिकार को खत्म करने की बात करते रहते है, हम सबको मिल कर हमारे नेता जननायक राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है जो अकेले पूरे देश में इन संविधान विरोधी ताकतों से लड़ रहे है और न्याय के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिक नफ़रत और समाज को बांटने की नीति का कोई दल पूरे देश में डट कर मुकाबला कर रहा है तो वो कांग्रेस पार्टी है|इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष मनोज पटेल, मो अकरम, अल्कमा उस्मानी, राम सूरत रैदास, दीपक पांडे (बाबूजी) जिला महासचिव मो फरमान, अर्श खुर्शीद, नूरूत जमा(एड•), सचिन पांडेय (सोशल मीडिया), मो असद, मो शारिक, हेमंत रावत,यूसुफ जमा, मो मुन्नन, खुननू, दीपक शर्मा, तौवाब, तसव्वुर, मो कलाम (शेखू), सद्दाम, मो याहया, प्रदीप सिंह, अदनान अहमद, तारिक इसरार समेत सैकड़ों जनता उपस्थित रही|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!