भवानीमंडी में आपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
संवादाता ओम सोनी
भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान में मंगलवार को आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सैनिकों के सम्मान में शाम को नगर के राधेश्याम मंदिर वाटिका से नगर के मुख्य मार्गो पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों के साथ डी जे पर देश भक्ति के गीतो मेरी जान तिरंगा है के साथ तिरंगा लहराते हुए नगरवासी तथा खुली जीप में सवार सेवा निवृत सैनिकों का सम्मान करते हुए निकले मार्ग में जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर तिरंगा यात्रा और सैनिकों का नगरवासियों, सामाजिक राजनीतिक संगठनों और व्यवसायियों ने भव्य स्वागत किया।
विद्यालय परिसर पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ जहां पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भारत माता का स्वरूप बनी बालिका सहित सैनिकों का पुष्पमालाओं से सम्मान किया तथा आपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।।
वीडियो :~000 तिरंगा यात्रा में नगरवासी यात्रा निकालते सैनिक खुली जीप में सवार