Breaking News in Primes

सड़क सुरक्षा जागरूकता,राहवीर योजना का आयोजन

0 14

रिगनी / खरौद ग्राम पंचायत मुडपार में सड़क सुरक्षा जागरूकता,राहवीर योजना का आयोजन,सड़क दुर्घटना में पीड़ित कि जान बचाने वाले को सरकार देगी 25 हजार शिवरीनारायण टीआई भास्कर शर्मा के नेतृत्व में शिवरीनारायण पुलिस के द्वारा पंचायत भवन मुडपार में राहवीर योजना,सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

 

शिव शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण

 

नवागढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुडपार में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है,जिसमें सड़क सुरक्षा मितान बनाने का अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,दुकानदार,मीडिया के साथी को जोड़ा गया साथ ही फास्ट किट का वितरण किया गया। वहीं यातायात नियमों का पालन करने कि अपील कि गई ।साथ ही हेलमेट और सीटबेल्ट का महत्व, तेज गति से गाड़ी चलाने और शराब के नशे में गाड़ी चलाने के खतरे कि जानकारी दी गई।

 

*सड़क दुर्घटना में पीड़ित कि जान बचाने वाले को सरकार देगी 25 हजार*

 

अक्सर देखने को मिलता है कि एक्सीडेंट होने पर लोग पुलिस कि डर से घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाते,समय में अस्पताल नहीं पहुचने पर कई कि मौत हो जाती है,वही सरकार राहवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में पीड़ित कि जान बचाने वाले को 25 हजार देकर प्रोत्साहित करेगी साथ ही पुलिस उसे बयान देने बाध्य नही कर सकती वही शिवरीनारायण टीआई भास्कर शर्मा ने यातायात कि जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने कि अपील कि गई,साथ ही सड़क सुरक्षा मितान का गठन किया गया जिसमें फास्ट कीट,टोपी का वितरण किया गया वही राहवीर योजना का जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को 25 हजार के प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दिये जाने कि जानकारी दी गई इस मौके पर ग्राम पंचायत मुडपार सरपंच श्रीमती हेमा भुपेन्द्र साहू उप सरपंच अशोक कर्ष सीता कश्यप सरस्वती साहू योगिता दिब्य,मीना खटकर, लीलाबाई साहू, विमला यादव कोटवार सिद्धार्थ कश्यप महिला समूह एवं मितानिन पंचगण ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!