Breaking News in Primes

एक रात में गांव के पांच घरों में चोरी के बाद बना हुआ है दहशत और भय का माहौल, लाखो का माल उठा ले गए चोर

0 24

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में बीती रात आधा दर्जन चोरों ने पूरी रात जमकर उत्पात मचाया है एक गांव में एक के बाद एक पांच घरों को लगातार चोरों ने निशाना बनाया है और पांच घरों से लगभग 4 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोने चांदी के जेवर नगद रुपए चोर उठा ले गए हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पहुँची पुलिस औपचारिकता निभाकर चली आई है लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी नतीजे तक पुलिस नहीं पहुंची है एक साथ 5 घरों में चोरी होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है एक साथ पांच घरों में एक रात में चोरी के बाद पुलिस की गस्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं यदि पुलिस सही सलामत गस्त करती होती तो उसको घटनाओं की जानकारी होती चोर पकड़े जाते लेकिन पुलिस तो केवल गस्त के नाम पर फोटो खिंचवाकर डीजीपी को भेजने तक सीमित है।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में रविवार की रात चोर गिरोह के सदस्यों ने फूलचंद्र पुत्र स्व मसूरिया दीन के घर घुस कर सोने की लाकेट 14 तोला की पायल, 10 तोला की पायल, 3–3 तोला की दो पायल, 5 तोला की पायल, डेढ़ पाव की चांदी की करधनी, पाव भर की चांदी की हँसुली पाव भर का चांदी का लक्ष्यआ, पाव भर की चांदी की हाफ पेटी सहित लगभग डेढ़ किलो वजन चांदी और सोने का जेवर उठा ले गए चोरी गए सामान की कीमत दो लाख रुपए बताई जाती है।

इसके बाद राम आसरे के घर में पीछे की छत से घर के अन्दर चोर घुसे और अलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर करीब एक पाव चांदी का जेवर एक हजार नगदी सहित 25 हजार कीमत का सामान चोर उठा ले गए है राम आसरे की पत्नी के अनुसार चोरों को उसने देखा था जो चार या पांच की संख्या में थे और मुंह पर नकाब बांधे हुए थे इसके बाद श्री पाल पटेल पुत्र बुधाई के घर से चोरों ने पांच टीका का सोने का मंगलसूत्र, माथबेंदी सोने की, दो सोने की पुल्ली, दो जोड़ी चांदी की पायल सहित लगभग सवा लाख रुपए का सामान उठा ले गए हैं इसके बाद नरेश पासी पुत्र साजन के घर छत पर चढ़कर सीढ़ी से घर में घुसे चोर बक्सा का ताला तोड़कर नए कपड़े दो हजार रूपए नगदी सहित बीस हजार कीमत का सामान उठा ले गए हैं इसके बाद भी चोर गिरोह का हौसला नहीं टूटा और उन्होंने मोले सिंह पुत्र केशरी प्रसाद के घर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर घुसे चोर घर से चांदी की पायल 10 तोला की और सोने की लाकेट, 25 हजार रूपए नगदी सहित लगभग 80 हजार कीमत का सामान उठा ले गए एक रात में एक साथ एक गांव में पांच घरों में चोरी के बाद दहशत और भय का माहौल बना हुआ है खबर लिखे जाने तक ना तो चोर गिरोह के सदस्यों कोपुलिस गिरफ्तार कर सकी है और ना ही चोरी गए सामान को बरामद कर सकती है सूत्रों की माने तो चोर गिरोह के सदस्य सुबह एक सोने चांदी के दुकान में पहुंच गए हैं और चोरी का सामान बेच चुके हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!