कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त
युवाओं के दम पर डिजिटल मोर्चे को मजबूत करने की तैयारी
हरसूद से निखलेश पालवी को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त — युवाओं के दम पर डिजिटल मोर्चे को मजबूत करने की तैयारी
“युवा सोच, डिजिटल जोश” के साथ कांग्रेस ने सौंपी नई जिम्मेदारियाँ, खंडवा ज़िले से चार युवा नेतृत्व में शामिल
खंडवा/हरसूद। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने संगठन की डिजिटल रीढ़ को और मज़बूत करते हुए सोशल मीडिया विभाग की नई कार्यकारिणी घोषित की है। इस कार्यकारिणी में हरसूद विधानसभा से निखलेश पालवी को कांग्रेस आईटी सेल सोशल मीडिया विभाग का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति युवा नेतृत्व में विश्वास, निष्ठा और कार्यकुशलता का प्रतीक मानी जा रही है।
इस नई नियुक्ति का निर्णय मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार, खंडवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री वामनराव जाधव की अनुशंसा पर एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंचलेश व्यास की सहमति से लिया गया।
इस कार्यकारिणी में खंडवा ज़िले से चार युवा नेताओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई है: 🔸 खंडवा विधानसभा: नमेश बारे
🔸 मांधाता विधानसभा: मुकेश नायक
🔸 पंधाना विधानसभा: शुभम बारहे
🔸 हरसूद विधानसभा: निखलेश पालवी
निखलेश पालवी, जो लंबे समय से कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, अब सोशल मीडिया पर पार्टी की मजबूती के लिए अग्रिम पंक्ति में होंगे। उनकी नियुक्ति को संगठन में युवाओं की बढ़ती भागीदारी और डिजिटल युग में कांग्रेस की नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वामनराव जाधव ने कहा,
> “यह नियुक्तियाँ हमारे जिले के उन युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने बिना पद के भी दिन-रात संगठन के लिए काम किया। कांग्रेस अब ऐसे जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाने का काम कर रही है।”
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आशा जताई है कि यह टीम सोशल मीडिया पर कांग्रेस की उपस्थिति को और प्रभावशाली बनाएगी, साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़ने में सेतु का कार्य करेगी।
“युवाओं के जोश और सोशल मीडिया के होश से, कांग्रेस अब हर मोर्चे पर तैयार है।”