स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तम्बाकू, गुटखा, बीडीं एवं सिंगरेट आदि के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारी के बारे में किया गया जागरूक
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: प्रार्चाय, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डा० हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में “World No Tobacco Day“ पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय भवन बरनपुर कादीपुर में किया गया।
स्वास्थ्य शिवर मे प्रधानाचार्य द्वारा तम्बाकू, गुटखा, बीडीं सिंगरेट आदि के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारी के बारे में जानकारी दी गई एवं एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक कर तम्बाकू, गुटखा, बीडीं सिंगरेट आदि के सेवन से होने वाली जानलेवा विमारी के बारे में बताया गया। इसके साथ ही कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डा० संतोष कुमार द्वारा orld No Tobacco Day“ पर तम्बाकू, गुटखा, बीडीं सिंगरेट आदि के न सेवन करने की शपथ दिलायी गयी एवं डा० आरती यादव, जूनियर रेजीडेन्ट एवं डा० प्रीती यादव जूनियर रेजीडेन्ट द्वारा स्क्रिनिंग ओ०पी०डी० के माध्यम से नियमित दांतो की साफ-सफाई व तम्बाकू का सेवन न करने की सलाह दी गयी।
स्वास्थ्य शिविर मे कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य डा० संतोष कुमार तथा डा० आरती यादव, डा० प्रीती यादव जूनियर रेजीडेन्ट एवं अन्य चिकित्सा महाविद्यालय स्टाफ व एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थिति रहें ।