Breaking News in Primes

हनुमान प्रसाद मिश्र से तंग विधवा महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार

वीडियो वायरल कर पुजारी तथा उनके,दलालो पर लगाए गंभीर आरोप

0 40

*हनुमान प्रसाद मिश्र से तंग विधवा महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार*

 

*वीडियो वायरल कर पुजारी तथा उनके,दलालो पर लगाए गंभीर आरोप*

 

 

*पैसा लेकर सोशल मीडिया पर महिलाओं को बदनाम करते हैं हनुमान प्रसाद के दलाल*

 

सीधी/रामपुर नैकिन

 

हनुमान मंदिर कपुरी कोठार के पुजारी स्वर्गीय रामपाल मिश्र की विधवा अकेली विधवा महिला अर्चना मिश्र पर पैसा लेकर हमला करने बाला और उसी महिला को शोसल मीडिया पर बदनाम करने बाला हनुमान प्रसाद मिश्र का दलाल रामबिहारी पाण्डेय के खिलाफ अकेली महिला पर बूरी नजर डालने, छेड़छाड़ करने और लिपट कर मारपीट करने का मामला दर्ज होना चाहिए। हनुमान प्रसाद मिश्र का दलाल रामबिहारी पाण्डेय पैसा लेकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने का घिनौना काम करता है। विगत दिनों हनुमान प्रसाद मिश्र के कहने पर ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की महिला सरपंच के साथ भी गली गलौज और अभद्र व्यवहार किया था। जिसकी शिकायत हरिजन थाना में हुई थी। दलाल रामबिहारी पाण्डेय इतनी नीच और मक्कार इन्सान है जो पैसे के लिए किसी भी बहन,वेटिओं को बदनाम कर सकता है। यह आरोप स्वयं पीड़िता अर्चना मिश्र ने मीडिया के सामने लगा चुकी है। उन्होंने ने बताया था कि हनुमान प्रसाद मिश्र जो कि एक लालची और बेइमान व्यक्ति हैं वह अपने निजी स्वार्थ के चलते रामबिहारी पाण्डेय को हर महीने पैसा देता है और महिलाओं पर हमला करते हैं और उन्हें बदनाम करते हैं। आखिर आप लोग खुद बताइये कि रामबिहारी पाण्डेय का हनुमान मंदिर से क्या लेना देना वह ना तो कपुरी कोठार का व्यक्ति हैं और ना ही उसने मंदिर और तालाब सौंदर्यीकरण में कोई सहयोग किया है। अचानक विगत 4-5 माह इतना बड़ा भक्त कैसे बना। मैं आप सब से निवेदन करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को अपने गांव और मंदिर परिसर में आने ना दिया जाये और ऐसे दलालों पर पुलिस कार्रवाई करें। ताकि क्षेत्र की बहन, बेटियों को बदनाम ना कर सकें।

विगत 8 माह से कपुरी कोठार के तालाब का सौंदर्यीकरण पार्क एवं वाटिका नष्ट हो रही है। रामबिहारी पाण्डेय इतना समाजसेवी है तो क्यों नहीं पार्क की व्यवस्था करता। उसे हनुमान मंदिर और तालाब सौंदर्यीकरण पार्क एवं वाटिका से कोई लेना देना नहीं है। उसकी डिप्युटी सिर्फ शायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक हनुमान प्रसाद मिश्र के साथ मंदिर में बैठने की है। तो वह प्रतिदिन आ कर बैठता है। हनुमान प्रसाद मिश्र ने अपने निजी फायदे के लिए हनुमान मंदिर को चारागाह बना कर रख दिया है। आप लोग हनुमान मंदिर कपुरी कोठार को बचाने के लिए आगे आइये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!