Breaking News in Primes

मां शारदा हॉस्पिटल नारीबारी में एक मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

0 14

News By-नितिन केसरवानी

मां शारदा हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई: पंजीकरण निलम्बन

प्रयागराज। शंकरगढ़ माँ शारदा हास्पिटल नारीबारी में एक युवक की पथरी के ऑपरेशन के दौरान मृत्यु के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज ने मीडिया में प्रकाशित खबर के आधार पर एक टीम का गठन किया, जिसने हास्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने पाया कि हास्पिटल में 10 से 12 मरीज एडमिट थे, लेकिन कोई भी डॉक्टर और अधिकांश पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नहीं थे। इसके अलावा, मृतक की शल्य क्रिया करने वाले डॉक्टर हास्पिटल के पंजीकरण पैनल में नहीं थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के बाद हास्पिटल के ओटी, पैथोलॉजी और ओपीडी चैम्बर को सील कर दिया गया है और हास्पिटल का पंजीकरण निलम्बित कर दिया गया है। हास्पिटल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि पंजीकरण निलम्बन के दौरान कोई भी चिकित्सकीय अभ्यास नहीं किया जाएगा। यदि हास्पिटल प्रबंधन इसके बावजूद चिकित्सकीय अभ्यास करता है और कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हास्पिटल प्रबंधन की होगी।

क्या अब होगी अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई?

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास से लेकर चाकघाट बॉर्डर तक संचालित सैकड़ों की संख्या में अवैध अस्पताल व नर्सिंग होम, और मेडिकल स्टोर, तथा पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग कब कार्रवाई करेगा? आखिर उन हॉस्पिटलों पर अभी स्वास्थ्य विभाग की नजर क्यों नहीं जा रही है? क्यों स्वास्थ्य विभाग मरीज के जान जाने के बाद ही जागता है? समय रहते स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर देता है?

क्या स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई सिर्फ दिखावा है?

कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग की की गई शंकरगढ़ के सेन नगर चौराहे पर एक अस्पताल पर कार्रवाई के बाद भी अस्पताल संचालक ने नाम बदलकर दूसरी जगह पर अवैध रूप से हॉस्पिटल चला रहा है। आखिर ऐसे हॉस्पिटलों पर कब स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कसेगा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!