Breaking News in Primes

विधायक पूजा पाल को पीएचसी के निरीक्षण में मिली तमाम खामियां

0 23

भरवारी कौशाम्बी चायल विधायक पूजा पाल ने बृहस्पतिवार को 11:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में हर तरफ गंदगी पसरी रही। 3 ही डॉक्टर उपस्थित मिले। जबकि अन्य डॉक्टर अनुपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने बताया कि दाँत की डॉक्टर नैंशी राज महीनों से अस्पताल नहीं आ रही है। दवा वितरण केंद्र में दवाओं की कमी नजर आई। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि डॉक्टर बाहर से दवा लिखते हैं। पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। गौर करने वाली बात यह थी कि पीएचसी मूरतगंज के प्रसव कक्ष में सामान्य महिला मरीजों को भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं यहाँ पर एक बेड में दो महिलाएं भर्ती थी। जिस पर विधायक ने चिकित्सकों से सवाल किया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!