*अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन भवानीमंडी ने मनाया 23 वा स्थापना दिवस*
*संवादाता ओम सोनी भवानीमंडी*
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन भवानीमंडी के द्वारा 12 मई को 23 वाँ स्थापना दिवस युवा संगठन के पदाधिकारीयों ने स्थानीय भवानी गोपाल गौशाला में गोमाता को हरा चारा खिलाकर सेवाकार्य कर मनाया गया।
इस अवसर पर युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द काला ने कहा कि युवा संगठन के सभी साथियों का नैतिक दायित्व है कि वह समाज सेवा के अलावा अन्य आमजन से जुड़े जनसेवा के कार्य में भी अपनी सहभागिता करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी आनन्द काला, उपाध्यक्ष संदीप पोरवाल, शैलेंद्र काला, प्रदेश महामंत्री अरविंद गुप्ता, उत्तम सेठिया, रविन्द्र मरच्या आदि मौजूद रहे।
*फोटो :~000 गायों को हरा चारा खिलाकर स्थापना दिवस मनाते*