Breaking News in Primes

प्रयागराज: कलयुगी पोते ने धारदार हथियार से दादी की हत्या

0 15

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज गंगानगर के सोरांव क्षेत्र में रविवार को एक कलयुगी पोते ने धारदार हथियार से दादी की हत्या कर दी। बताया गया कि गुस्से में युवक ने धारदार हथियार से दादी की गर्दन रेत डाली और 20 मिनट तक शव के बगल बैठकर घूरता रहा। गांव वालों के आने पर भागने लगा। इस दौरान गांव वालों दौड़ा कर पकड़ लिया और पीटकर फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली गांव का है। केशव पड़ोस के रहने वाले मनीष के यहां लोहार का काम करता है। दोपहर केशव घर पहुंचा 75 वर्षीय दादी सूरज कली देवी चारपाई पर सो रही थी। उसने धारदार हथियार से गला रेत दिया। इससे वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने केशव विश्वकर्मा उर्फ मोटू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!