Breaking News in Primes

मझौली में 36 प्रकरणों का हुआ निपटारा।

0 376

मझौली में 36 प्रकरणों का हुआ निपटारा।

 

सीधी/मझौली

 

जिले भर के साथ मझौली शिविल न्यायालय में पूर्व निर्धारित समय दिनांक अनुसार आज 10 मई को वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत न्यायालय परिसर में आयोजित की गई जहां न्यायधीश सुश्री शिवांगी सिंह परिहार वरिष्ठखण्ड मझौली के न्यायालय में 13 आपराधिक प्रकरणो तथा न्यायाधीश सुश्री रूचि परते, न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी मझौली के न्यायालय में उभयपक्ष की सहमति द्वारा राजीनामा के कुल 23 प्रकरणो में से चेक बाउन्स के प्रकरणों में कुल रू-1,27,500/- की रिकवरी की गई है। उक्त दोनो न्यायालयों में से 36 प्रकरणों में राजीनामा से निपटाया गया है। उक्त प्रकरणों में अधिवक्ता महेन्द्र सिंह गौतम, सुधीन्द्र शुक्ला, कमलेश रजक, उमेन्द्र तिवारी, ए.के. मिश्रा, संतोष गुप्ता, आर.के. बैस, आर. के. नामदेव, एस.डी. द्विवेदी, एस.के. पाण्डेय, रंजीत मिश्रा, राजबहोरन सिंह के साथ-साथ रीडर राजेश कुमार बंसल, बालेन्द्र बंसल, अमित गोस्वामी, श्लेश मिश्रा, सोधिया बाबू, राजेश कुशवाहा की अहम भूमिका थी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी अधिवक्ताओं , कर्मचारियों को सुश्री शिवांगी सिंह परिहार एवं सुश्री रूचि परते, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली द्वारा सभी को धन्यवाद स्थापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!