Breaking News in Primes

कौशाम्बी: मिट्टी का टीला धसने से नौ दबे, पांच की मौत, सीएम योगी ने मामले का लिया संज्ञान दिए बेहतर इलाज के आदेश, मुआवजे का किया ऐलान

0 19

News By-नितिन केसरवानी

सिराथू तहसील के टिकरडीह का मामला, जानकारी मिलने पर पहुचे जनप्रतिनिधि

भरवारी/ कौशाम्बी:  कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड छह बालाजी नगर के टिकरडीह में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें दो बच्चियां हैं। एक पुरुष समेत 4 गंभीर घायल हैं। सभी घायलों का मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

हादसे की सूचना पर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। हाथ से मिट्टी हटाकर लोगों को तलाशने लगे। लेकिन मिट्टी अधिक होने के कारण किसी का पता नहीं चल रहा था। फिर कुछ लोग फावड़ा लेकर मिट्टी हटाने लगे। अपनों को तलाशने के लिए परिजन और ग्रामीण आधे घंटे तक जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस टीम जेसीबी लेकर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। थोड़ी देर बाद एक-एककर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसा कोखराज थाना क्षेत्र में टीकरडीह गांव का है। प्रत्यक्षदर्शी हरिओम पांडेय ने बताया- सोमवार सुबह 6 बजे गांव के 9 लोग घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने टीले पर पहुंचे थे। वे दो घंटे तक टीले को खोदते रहे। मिट्टी का टीला पहले से कमजोर था। सुबह 8 बजे अचानक टीले का एक हिस्सा धंस गया। कई टन मिट्टी आकर गिर गई। वहां मौजूद सभी दब गए। चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि, मिट्टी इतनी ज्यादा थी कि वह बाहर नहीं निकाल पाए। 15 मिनट के बाद एक शव निकाला गया। इसके बाद 20 मिनट के अंदर बाकी लोगों को निकाला गया।

सिर्फ चौकी प्रभारी पहुंचे, अधिकारी नदारद, एम्बुलेंस भी आधे घंटे लेट

हादसे की सूचना पर भरवारी चौकी प्रभारी धीरेंद्र राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया। एम्बुलेंस आधे घंटे देरी से पहुंची। 2 घंटे बाद तक कोई सीनियर अफसर नहीं पहुंचा। करीब 10 बजे एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ पहुंचे। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ललिता (35) पत्नी राजेश कुमार, ममता (30) पत्नी अवधेश कुमार, उमा (15) पुत्री मायादीन, कछरई (55) पत्नी छोटे लाल और खुशी (19) पुत्री मूलचंद्र के रूप में हुई है। घायलों में मैना देवी (45) पत्नी राजू, सपना देवी (16) पुत्री भरत लाल, आक्रोश कुमार (35) पुत्र छोटे लाल और लक्ष्मी देवी (35) पत्नी लखन लाल शामिल हैं।

बोले लोग पहले से कमजोर था टीला

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि टीला पहले से कमजोर था। दरारें दिखने के बावजूद मिट्टी खोदने का कार्य लगातार चल रहा था। हादसे के बाद अब प्रशासन ने इलाके के अन्य टीलों की जांच कराने और मिट्टी खोदने पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

नगर अध्यक्ष भरवारी कविता पासी व पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता सहित नगर अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंद्र फौजी  ने दिया मदद का भरोसा जानकारी मिलने के बाद सुबह से नगर अध्यक्ष कविता पासी व सुबह दस बजे चायल के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा- घटना को लेकर डीएम से बात हुई है। सरकार से बात करके पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।

एसडीएम सिराथू ने कहा- घटना की जांच की जा रही है। साथ ही देखा जा रहा है कि पीड़ित परिवार किन-किन सरकारी योजनाओं के दायरे में आ रहा है। उसी के हिसाब से उनको सहायता दी जाएगी।

 

सीएम योगी ने दिए इलाज के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कौशांबी में हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इस हादसे ने एक बार फिर मिट्टी खुदाई के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी का गंभीर मुद्दा उठा दिया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया है|

:सीएम योगी आदित्यनाथ ने कौशम्बी हादसे का संज्ञान लिया मृतकों को पांच पांच लाख मुआवजे का किया ऐलान।

CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश कोखराज में मिट्टी का टीला ढहने से 5 की मौत हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!