ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन*
*रिपोर्टर ओम सोनी भवानीमंडी*
बुधवार को किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य के खरीदी केंद्र भवानी मंडी पर हो रही अनियमितताओं के संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष रोड सिंह परमार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुश्री श्रद्धा गोमे को ज्ञापन दिया गया।
जानकार देते हुए ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष आनंद काला ने बताया कि ज्ञापन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु निर्धारित क्रय केंद्र भवानी मंडी पर किसानों को अपनी उपज को विक्रय करने में आ रही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि किसान को मैसेज से प्राप्त सूचना की दिनांक को अपनी उपज खरीद केंद्र पर ले तो जाते हैं लेकिन खरीद केंद्र पर स्थान की कमी हम्माल एवं कर्मचारियों की कमी के कारण उनकी उपज की तुलाई में 8 से 15 दिन तक का समय लग रहा है। कई बार केंद्र पर बारदान नहीं होने से यह अवधि और भी बढ़ जाती है ऐसे में कई किसान परेशान होकर अपनी उपज मंडी में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। और कई किसानों को पंजीयन करने के बाद भी एक से डेढ़ माह तक तुलाई के लिए सूचना नहीं हो पा रही है ऐसे में पैसों की आवश्यकता के चलते छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक नुकसान उठाकर अपनी उपज को बाजार में या मंडी में कम मूल्य पर बेचना पड़ रहा है
साथ ही कुछ किसानों ने उपखंड अधिकारी को अपनी पीड़ा से अवगत कराया की किस प्रकार उन्हें पंजीयन करा कर मैसेज प्राप्त होने के बाद भी कई दिनों तक अपनी फसल बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। ओर ऐसी भीषण गर्मी में भूखे प्यासे धूप में तपना पड़ रहा है।
ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार डग विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, पूर्व विधायक स्नेहलता आर्य, पीसीसी सदस्य राजेश गुप्ता, राजीव गांधी पंचायत जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द काला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तोलिया, कुंडीखेड़ा सरपंच रोड सिंह राठौड़, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुदीप सालेचा, प्रदेश सेवादल सचिव अख्तर अली, जिला सेवादल कोऑर्डिनेटर अविनाश परमार, पार्षद अकीम खान, पूर्व पार्षद करुणा देवी, नीता खत्री, अभिभाषक लोकेश गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष कृपाल सिंह ब्लॉक कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, राकेश चावला सेवादल नगर अध्यक्ष प्रबल जैन, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष रामकरण मेघवाल, फरीदुद्दीन भाई आदि सहित कई किसान व कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
*इसी साथ ही*
ज्ञापन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाव में हुई आतंकी हमले की घटना में मृतकों को सभी के द्वारा मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
*वीडियो :~ एसडीएम सुश्री श्रद्धा गोमे को समस्या से अवगत करा ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता*