जय भारत मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ
दिल्ली::दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित की गई जिसपर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई इस अवसर पर दिल्ली के कालिका जी में राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन आदरणीय डॉ इंद्रेश कुमार जी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मार्गदर्शक जय भारत मंच के मुख्यातिथि में संपन्न हुआ इस अवसर पर जय भारत मंच के संरक्षक माननीय गिरीश जी जुआल जी ने कहा कि बक्स बोर्ड कानून का जय भारत मंच समर्थन करता है.और बांग्लादेश और बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर सरकार अंकुश लगाए जय भारत मंच के देश भर के कार्यकर्ताओं ने इस बात का समर्थन किया व भारत सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुष्पराज तिवारी जी सहित राष्ट्रीय टीम के समस्त पदाधिकारी दिल्ली प्रांत के पदाधिकारी व देश विदेश से आए विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही तत्पश्चात रामानुजम महाविद्यालय कलिका जी में स्वल्पाहार कन्या पूजन उपरांत कार्यशाला की शुरुआत हुई जिसमें मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार जी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में कहा कि भारत की अखंड भारत (वृत्त भारत) का संकल्प दोहराया यह संकल्प कैसे पूरा हो इसपर प्रकाश डाला इस अवसर पर बरसाना से सुश्री साध्वी श्याम प्रिया जी ने अपने उद्बोधन में स्वक्षता पर जोर दिया वा स्वक्षता का संकल्प भी कराया