Breaking News in Primes

लड़की के प्यार में मोइन को मारी गोली, देहरादून में गोलीकांड में 1 गिरफ्तार-दूसरा फरार

0 4

लड़की के प्यार में मोइन को मारी गोली, देहरादून में गोलीकांड में 1 गिरफ्तार-दूसरा फरार

पुलिस को मिली टिप के बाद घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आयुष सैनी को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया

 

।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लड़की के प्यार में एक लड़के को गोली मार दी गई। लड़के को गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे। देहरादून पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार हुए दूसरे युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की काईवाई जारी है।

देहरादून के बंजारावाला के द्वारिका एन्क्लेव में शनिवार को मोइन (पुत्र यासीन, निवासी कुरडी खेडा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) को गोली मारने की घटना का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों के एक साथी आयुष सैनी (पुत्र प्रमोद सिंह, निवासी देहराखास, पटेलनगर) को हिरासत में लिया है। आयुष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

 

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार मोइन को उसके गांव के दो युवकों, रोहन और युगांतर ने उसके घर के सामने गोली मारी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे। मोइन के जीजा साजिद मलिक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।

 

तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी थी। कई टीमों का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश भी दी गई।

 

पुलिस को मिली टिप के बाद घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आयुष सैनी को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई किएक लड़की को लेकर अभियुक्तों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसकी वजह से गोलीकांड हुआ था।

 

आयुष से पुलिस टीमें गंभीरता से पूछताछ कर रही है। पुलिस की ओर से फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार लड़के को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!