झंडी दिखा विधायक करेंगे बसों को रवाना, समारोह पूर्वक आयोजित होगा कार्यक्रम।
सीधी/धौहनी/मझौली
सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली को शासन स्तर से इस वर्ष तीन बसों की सौगात दी गई है जिन्हें आज 19 अप्रैल दिन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक धौंहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा दोपहर 11 हरी झंडी दिखा रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर समारोह पूर्वक भव्य उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होगा।
विद्यालय प्राचार्य के एल विश्वकर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शिक्षा सत्र 2025 –26 के बच्चों के लाने ले जाने के लिए शासन स्तर तीन बस विद्यालय को उपलब्ध हुई हैं जिसका उद्घाटन समारोह कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक धौंहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि में संपन्न कराया जा रहा है जहां मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया जाएगा।इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि , अभिभावकों से उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपील की गई है।