Breaking News in Primes

भागवत कथा स्थल पर गाजे- बाजे के ध्वनि से डांस करते पहुंची बारात।

धूम धाम से संपन्न हुआ कृष्ण रुक्मणी विवाह, गीतों से गूंज उठा फूल माला से सुशोभित पण्डाल।

0 210

भागवत कथा स्थल पर गाजे- बाजे के ध्वनि से डांस करते पहुंची बारात।

 

धूम धाम से संपन्न हुआ कृष्ण रुक्मणी विवाह, गीतों से गूंज उठा फूल माला से सुशोभित पण्डाल।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

नियन्ताकी कालजयी दृष्टि से कलुपित चेतना को शुद्ध करने के लिए मझौली की पावनधरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानामृत ज्ञान यज्ञ दंण्डी संन्यासी बालयोगी अनंत श्री विभूषित परमहंस परिब्राजकाचार्य निर्भयानंद सरस्वती प्रतिवाद भयंकर आचार्य जी महाराज धर्म संघ काशी के सानिध्य में वार्ड वार्ड क्रमांक 12 नगर परिषद मझौली थाना के पीछे संचारित भागवत कथा में आज छठवें दिन 15अप्रैल को महारास लीला,गोपी उद्धव संवाद,कथा पाठ का प्रासांगिक वर्णन के साथ अन्तिम पड़ाव में रुक्मिणी विवाह कथा पाठ का रसपान कथा व्यास परम श्रद्धेय नागेंद्र किंकर ध्रुव जी के मुखारविंद से सुमधुर ध्वनि कराया गया। इस दौरान कथा स्थल का पूरा पंडाल फूल मालाओं से सजाया गया था सुंदर सुशोभित झांकियां से सुशोभित बारात गाजे बाजे के साथ कथा स्थल पर पहुंची पूरा पण्डाल विवाह गीतों में गूंज उठा। श्रोतागण हर्षित मन से बाजे के ध्वनि में जमकर डांस किए। जहां उत्साह पूर्वक रुक्मिणी विवाह संपन्न हुआ। जहां पटाखों की ध्वनि में पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।

बताते चलें कि भव्य शुभारंभ विगत 10 अप्रैल गुरुवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाल किया गया।जहां प्रतिदिन जिले के गणमान्य नागरिकों के साथ दूर दराज से हजारों की संख्या में पहुंच महिला पुरुष लोग सच्चे मन ,लगन से कथा श्रवण कर आनंदित हो रहे हैं।

आज 16 अप्रैल दिन बुधवार को कथा का समापन सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा पाठ व पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।कल 17 अप्रैल दिन गुरुवार को हवन पूजन व विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

आयोजक धर्म प्रेमी गणों द्वारा क्षेत्र वासियो से कथा श्रवण कर तथा भण्डरे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

 

*आज मेरे श्याम की शादी है में जमकर लगे ठुमके*

संचारित भागवत कथा में बनारस उत्तर प्रदेश से आए भजन गायक विवेक तिवारी, गणेश गिरी(आर्गन प्लेयर), द्वारा रिपून्जय तिवारी तबला वादक, मनीष पाण्डेय पैड वादक, तथा अन्य कई कलाकारों के सहयोग से कृष्ण रुक्मणी विवाह के दौरान भजन , विवाह गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से कथा श्रोताओं को भावविभोर कर रहे हैं। भजन, विवाह गीतों की इसी कड़ी में “आज मेरे श्याम की शादी है, घनश्याम की शादी है” की जबरदस्त प्रस्तुति दी गई जिस गीत में लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। भजन मंडली द्वारा दी गई मनमोहन जबरदस्त भजन गीतों की सराहना क्षेत्रीय जनों के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह (बन्ना) ने किया। साथ ही आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए महाराज जी एवं कथावाचक ध्रुव जी का आशीर्वाद प्राप्त किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!