Breaking News in Primes

मक्का की खड़ी फसल में लगी आग,दो किसानों की सात बीघा की फसल जलकर हुई राख,किसानों का आरोप शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

0 453

ग्राम भीलगांव में मक्का की खड़ी फसल में लगी आग,दो किसानों की सात बीघा की फसल जलकर हुई राख,किसानों का आरोप शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

कसरावद तहसील क्षेत्र के ग्राम भीलगांव में शनिवार की दोपहर को दो किसानों को खेत में मक्का की खड़ी फसल में आग लग गई जिसमें तैयार पूरी फसल जलकर राख गई,उक्त घटना से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, ग्राम भीलगांव के सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह मंडलोई ने बताया कि ग्राम भीगांव निवासी किसान मानसिंह पिता दरियावसी राठौर की पांच बीघा एवं शेखर सिंह बाबूसिह राठौर की दो बीघा के खेत में मक्का की तैयार खड़ी फसल थी,खेत में झूलते तारों से अचानक शॉर्ट सर्किट होने से फसल में आग लग गई इससे दोनों किसानों की फैसले जलकर राख हो गई वही खेत में सिंचाई हेतु ड्रिप लगी थी वह भी पूरी तरह से जल गई किसानों ने बताया कि झूलते तारों को लेकर कई बार विद्युत विभाग को अवगत करवाया था लेकिन उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया वही घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाया,यदि समय पर फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचती तो आसपास के खेतों में लगी करीब 50 बीघा की फसल जलकर राख हो सकती थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!