रिपोर्टर|| चेतन शर्मा
लोकेशन|| खलघाट(धार)
खलघाट के डाक्टर दंपति ने विदेश से हासिल की चिकित्सा डिग्री
खलघाट निवासी डाक्टर दंपति डॉ,नीलम सोनी और डॉ ,राहुल सोनी ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर अपने गृह नगर का नाम रोशन किया । डॉ ,नीलम ने (एफ.आर.सी.आर ) लंदन यूके से ओर राहुल सोनी ने रॉयल कॉलेज ऑफ इंग्लैंड से (एफ.आर.सी.एस)( यूरोल) की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त की। ये डिग्रियां चिकित्सा क्षेत्र में विश्व की सबसे सम्मानित ओर प्रतिष्ठित मानी जाती हे । वर्तमान में दोनों दंपति (एन. एच.एस) लंदन यूके में कंसलटेंट के रूप में कार्यरत हे।डॉ.नीलम ने रेडियोलॉजी के क्षेत्र मेंअपनी विशेषज्ञता साबित की,जबकि डॉ,राहुल सोनी ने यूरोलॉजी में उत्कृष्टता प्राप्त कर अपनी क्षमता सिद्ध की।
इनकी इन उपलब्धि पर परिवार जन
मोहनलाल सोनी,महेशसोनी,डॉ,ऋषभ सोनी,दिनेश सोलंकी एवं मित्रो जन रविन्द्र राठौड़,राहुलशर्मा,गोपाल बुंदेला, चेतनशर्मा सभी शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।