News By – नितिन केसरवानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के लिए लोकहित और राष्ट्र हित सर्वोपरि है। डबल इंजन की सरकार लोक हित और राष्ट्र हित को ध्यान में रख करके काम कर रही है। प्रयागराज में महाकुम्भ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। इस दौरान प्रयागराज ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों व्यापार कर करोड़ों रुपये कमाए। बुलंदशहर के एक परिवार के नौजवान ने फोटो ग्राफी के माध्यम से लाखों रुपये कमाए। वह फोटो खींच कर तत्काल देता था। किसी ने दातुन तो किसी ने चाय बेचकर पैसे कमाए। वहीं कुछ लोग आस्था पर उंगली उठा रहे थे लेकिन खुद न चाहते हुए भी वो डुबकी लगाने के लिए मजबूर हो गए।
महाकुम्भ ने उत्तर प्रदेश को एक पहचान दी है। इतना बड़ा आयोजन केवल उत्तर प्रदेश ही कर सकता है। दुनिया में कोई और नहीं करा सकता है। संभल में पिछली सरकारों में होली पर कर्फ्यू लग जाता था, वहीं हमारी सरकार में धूमधाम से होली मनायी गयी और शांति पूर्ण तरीके से जुमे की नमाज भी हुई है। सीएम ने कहा कि अच्छा कार्य करने के लिए अच्छी नियत, सकारात्मक पहल और टीमवर्क चाहिए। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में कोई उद्योग लगाना नहीं चाहता था। उस दौरान कस्बे के कस्बे खाली हो गए थे, प्रदेश से व्यापारी भाग रहा था। बेटियां स्कूल पढ़ने के लिए दूर के रिश्तेदारों और हॉस्टल में रहने के लिए मजबूर थी। वहीं इन 8 वर्षों में बेटी, व्यापारी, आम नागरिक सभी सुरक्षित हैं जबकि माफिया और उनके गुर्गे असुरक्षित जरूर हुए हैं। आज प्रदेश देश में बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है।