Breaking News in Primes

उज्ज्वला योजना के लीकेज सिलेंडर से विस्फोट 3 घायल

0 4

नितिन केसरवानी

*कई लाख रुपए का हुआ नुकसान आस पड़ोस के मकान भी हो गए ध्वस्त*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशांबी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपसहसा के बंधवा गांव में अनिल कुमार निषाद पुत्र मैकू लाल निषाद के घर शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे उज्ज्वला योजना का लीकेज गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया है जिससे पूरे घर में आग लग गई है और मकान तहस-नहस हो गया है गृह स्वामी का इस घटना में 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है वही आस पड़ोस के मकान भी ध्वस्त हो गए हैं घटना में पड़ोसी राम प्रकाश व उसकी पत्नी प्रेमा देवी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पड़ोसी राम प्रकाश निषाद का भी इस घटना में तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व ग्राम प्रधान अमित कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू और स्थानीय पुलिस सहित भारी संख्या में ग्रामीण पीड़ितों के पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य में लग गए हैं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है लीकेज गैस सिलेंडर की सप्लाई के मामले में एक बार फिर उज्ज्वला योजना की गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले गैस एजेंसी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है इस घटना में मकान की दीवार ईट और छत सब कुछ तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया है गैस सिलेंडर विस्फोट होने की तेज आवाज सुनकर काफी दूर तक के लोग सहम गए हैं एक बार फिर सरकारी व्यवस्था की कलई खुल गई है खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!