Breaking News in Primes

कौशाम्बी: दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, मां-बेटे की कुल्हाड़ी मारकर की गई थी हत्या।

0 63

News By- हिमांशु उपाध्याय

एसओजी टीम ने आरपीएफ के सहयोग से देवरिया से किया था गिरफ्तार

 

कौशाम्बी: ग्राम काजू थाना चरवा अंतर्गत दिनाक 10.03.2025 को हुए दोहरे हत्या काण्ड से सम्बंधित वाँछित अभियुक्त शनि सरोज पुत्र संतोष सरोज निवासी ग्राम काजू थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को एस०ओ०जी० प्रभारी श्री सिद्धार्थ सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आर०पी०एफ० की टीम के साथ रेलवे स्टेशन भटनी जनपद देवरिया से गिरफ्तार कर थाना चरवा लाया गया ।

अभियोग के विवेचक श्री शिव चरन राम प्रभारी निरीक्षक चरवा द्वारा घटना के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ करने के उपरान्त घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद करने के उद्देश्य से हमराह पुलिस बल के साथ अभियुक्त शनि को लेकर वहद ग्राम काजू पहुंचे जहाँ अभियुक्त आगे चलकर खण्डहर से झोले में रखी कुल्हाड़ी निकालकर देने हेतु झुका एवं पहले से झोले में रखा लोडेड 315 बोर तमंचा निकालकर पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया । जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी है, जिसे उपचार हेतु संयुक्त जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। ज्ञातव्य है कि इसी घटना से सम्बंधित दूसरा अभियुक्त श्रवण भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मुठभेड़ की इस घटना के सम्बंध में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!