नितिन केसरवानी
कौशांबी प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही सरकारी रोडवेज बस मंगलवार की देर रात्रि सैनी कोतवाली के मुख्य चौराहे पर ट्रक से टकरा गई है हालांकि ट्रक चालक ने दुर्घटना बचाने का काफी प्रयास किया है और आपातकालीन ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना को रोक दिया है इस दुर्घटना में बस में सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकी अन्य यात्रियों को मामूली चोटे आई है दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के तमाम लोग पहुंचे काफी देर तक यातायात पुलिस और थाने के सिपाही मौके पर नहीं पहुंच सके हैं मामले की सूचना एंबुलेंस को दी गई है। घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने हादसे में घायल दो यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।खबर लिखे जाने तक घायल यात्रियों का नाम पता नहीं मिल सका है।
आपको बता दें किं प्रयागराज से कानपुर को ओर जा रही मीरजापुर डिपो से रोडवेज बस सैनी चौराहे पहुंचने वाली थी तभी सिराथु की ओर से आ रहे ट्रक से दोनों के बीच टक्कर हो गयी और इस दौरान बस में यात्रियों कें मानों जैसे भूकम्प महसूस हुआ लेकिन जब तक लोग समझ पाते ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गयी थी। जिसमें दो यात्रियों को गम्भीर चोट व अन्य लोगों को ममूली चोट आई। टक्कर के बाद सभी घायलों को इजाल के लिये भेज दिया गया। वही सैनी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी।