इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में जीत की खुशी में आतिशबाजी कर रहे युवक महेश बामनिया की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के दौरान मृतक की मां भी बीच-बचाव करने के दौरान घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष आतिशबाजी से नाराज था, जिस वजह से विवाद बढ़ा और फिर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।