*ब्रेकिंग न्यूज़*
फॉरच्यूनर ने स्कूटी को मारी टक्कर,ग्राम पाँनवा निवासी अधेड़ की हुई मौत
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
बांबे आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खल टांका चौकी क्षेत्र स्थित जैन श्री होटल के सामने गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे के लगभग खलघाट से निमरानी की ओर तेज रफ्तार से जा रही फॉरच्यूनर ने स्कूली चालक को टक्कर मार दी जिसमें ग्राम पानवा निवासी अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई,सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या घटना स्थल पर पहुंचे।
खलटांका पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे के लगभग पुलिस चौकी सड़क से खलघाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही फॉरच्यूनर एमएच 43 एआर 8044 ने स्कूटी क्रमांक एमपी 09 यूई 8575 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी चालक सुरेश पाटीदार उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम पानवा गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें तत्काल निजी वाहन से कसरावद अस्पताल भेजा गया जहा उनकी मौत हो गई,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को संभाली।