भव्य कलश यात्रा के साथ ग्राम बालसमुद में शुरू हुई सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा
कसरावद (राजू पटेल)
कसरावद तहसील क्षेत्र के ग्राम बालसमुद में रविवार को बैंडबाजे के साथ भव्य कलश यात्रा से भागवत कथा शुरू हुई,सुबह 9 बजे ग्राम के राममंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई जो प्रमुख मार्गो से होते हुए साटकुर मार्ग स्थित कथा स्थल अयोध्या धाम पहुंची इस दौरान जगह जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गय इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे,
आयोजनकर्ता गजानंद पाटीदार ने बताया कि सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित प्रीतेश जी शास्त्री ढापला वालो के द्वारा रोजाना सुबह 11 से 4 बजे तक किया जाएगा।साथ ही 5 मार्च बुधवार को श्री कृष्ण जन्म उत्सव,गुरुवार को श्री गोवर्धन पूजन,शुक्रवार को श्री रुक्मणी विवाह,आठ मार्च शनिवार को पूर्णाहुति और प्रसादी वितरण होगा।