ग्राम बालसमुद के पास मिनी ट्रक में लगी आग,चालक ने कूदकर बचाई जान,कोई जनहानि नहीं
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
कसरावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बालसमुद- भीलगांव के बीच गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब अचानक चलती मिनी ट्रक में आग लग गई,जैसे ही चालक ने केबिन में धुआं देखा,वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर कूद कर जान बचाई, सूचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र के आरक्षक मुकेश कनेल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी,कसरावद से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई तब तक टायर सहित पूरा कैबिन जलकर खत्म हो चुका था,पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक बालसमुद निवासी अरबाज पिता चिराग खान(मेवाती) की है मिनी ट्रक बालसमुद से खंडवा की ओर जा रही थी और यह घटना हो गई जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई, फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है।