माँ की शोक निवारण बैठक में बेटों ने धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को एक लाख से अधिक की राशि की दान
पहले दिन भी किया था नेत्रदान
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
कसरावद तहसील के ग्राम बालसमुद निवासी पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष उमेश मोदी की माताजी स्व कलावती गजानंद जी मोदी के बुधवार बारहवें में शोक निवारण बैठक में पूर्व विधायक गजानंद पाटीदार,चंद्रशेखर जैन, सुजीत पाटीदार,श्रीमति विद्या पाटीदार,गजानन पाटीदार कोदरिया,धर्मेंद्र पाटीदार सचिव उमियाधम सेवा ट्रस्ट ने शब्दांजलि अर्पित कर दिवंगत का गुणानुवाद किया,पश्चात मोदी परिवार ने सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को एक लाख दो हजार सात सो रुपए की दान राशि सहित एक फोटो स्टेंड ग्राम बालसमुद के लिए पाटीदार समाज के माध्यम से समर्पण किया । दान की कड़ी में इक्कीस सौ रुपए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बालसमुद, इक्कीस सौ रुपए श्री पोरवाड़ दिगंबर जैन मंदिर बालसमुद,इक्कावन सौ रुपए श्री हनुमान मंदिर पुनर्निर्माण समिति बालसमुद,इक्कावन सौ रुपए श्री पाटीदार समाज संगठन बालसमुद,इक्कावन सौ रुपए श्री मां रेवा गोशाला बलगांव,इक्कावन सौ रुपए श्री नर्मदा परिक्रमा कुटीर ढालखेड़ा,इक्कावन सौ रुपए श्री मुक्तिधाम निर्माण ग्राम कुआ,ग्यारह हजार रुपए श्री अंबिका देवीजी मंदिर धामनोद,ग्यारह हजार रुपए श्री उमिया माताजी सेवा ट्रस्ट करोंडिया,इक्कावन हजार रुपए श्री मध्यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन प्रांतीय कार्यालय एवम सेवालय तीन बीघा महाकाल लोक उज्जैन को दान स्वरूप प्रदान की गई । स्व कलावती जी मोदी के निधन के साथ ही उनके नेत्रों का दान परिवार ने उसी समय 9 फरवरी को कर दिया था । पगड़ी ,अन्नदान शोक सभा में स्वजनो के साथ कई समाज के क्षेत्रीय जन मोजूद थे।