Breaking News in Primes

नर्मदा नदी के पुल युवक ने लगाई छलांग,गोताखोर ने बचाया

0 1,101

नर्मदा नदी के पुल युवक ने लगाई छलांग,गोताखोर ने बचाया

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

शनिवार की शाम को खलटांका चौकी क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी के पुल पर एक युवक ने बाइक खड़ी कर पुल से छलांग लगा दी जिसे एक गोताखोर ने बचा लिया,

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षित पिता नरेंद्र बर्फा निवासी साली बड़वानी का रहने वाला हे जो नर्मदा नदी पुल से कूद गया था जिसे गोताखोर नरसिंह द्वारा बचा लिया गया था मौके पर खलटका पुलिस पहुंची तो देखा कि हर्षित घायल था उसके सिर और चेहरे में चोटे थी जिनसे ब्लड निकल रहा था पुलिस जवान नीरज यादव और पियूष त्रिपाठी हर्षित को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां उसका इलाज कराया और परिजनों को सूचना दी,परिजन चौकी आए और हर्षित को घर लेकर गए,हर्षित ने आत्महत्या करने का कारण ऑनलाइन ड्रीम 11 में 40000 रुपय हारना बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!