Breaking News in Primes

साइबर अपराध से बचने के लिए खलटांका पुलिस लोगों को चौपालो के माध्यम से कर रही है जागरूक

0 87

साइबर अपराध से बचने के लिए खलटांका पुलिस लोगों को चौपालो के माध्यम से कर रही है जागरूक

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर पूरे जिले में चलाए जा रहे सायबर सुरक्षा अभियान के तहत बलकवाडा थाने की खलटांका पुलिस चौकी द्वारा बुधवार को जगह जगह चौपालों के माध्यम से जागरूक कर रही हे, जिसमें ग्राम निमरानी की शासकीय हाईस्कूल,मराल कम्पनी में श्रमिकों को, ग्राम पानवा में खेल मैदान पर सभी खिलाड़ी और दर्शकों को, ग्राम चिचली में आमजनों को व मंजीत ग्लोबल प्राइवेट लिमटेड में सभी श्रमिकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है,चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या ने बताया कि पब्लिक को बताया कि आजकल होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, इनाम खुलने का लालच, ऑनलाइन ऑर्डर पर बुलाए सामान में मादक पदार्थ बताकर ठगी करना, नकली पुलिस बनकर, वीडियो कॉल करके गलत फोटो एडिट करके ब्लैकमेल करना आदि कारणों से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है इससे बचने के लिए तुरन्त 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराकर अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है इस दौरान अन्य पुलिस जवान मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!