Breaking News in Primes

लड़की देखने जा रहे बाप बेटे को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर,बेटे की हुई मौत,पिता गंभीर रूप से घायल

0 583

लड़की देखने जा रहे बाप बेटे को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर,बेटे की हुई मौत,पिता गंभीर रूप से घायल

 

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम रामपुरा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक पानसेमल जिला बड़वानी का निवासी है।मृतक के फूफाजी कैलाश ठाकुर निवासी सेंधवा ने बताया की हम लोग दो अलग अलग बाईकों पर सवार होकर मेरे साले के लड़के धीरज चौहान के लिए काटकुट बड़वाह के पास लड़की देखने के लिए जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर ग्राम रामपुरा में रोड़ की साइड से बाइक को खड़ी कर में और विकास चौहान बाथरूम करने के लिए गए हुए थे और दोनो बाप बेटे बाइक के पास खड़े हुए थे।अचानक से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दोनो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे भतीजे धीरज चौहान निवासी पानसेमल जिला बड़वानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही धीरज के पिता बहादुर चौहान उम्र करीब 55 वर्ष निवासी पानसेमल जिला बड़वानी को ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वही टक्कर के बाद पिकअप वाहन भी पलटी खा गया जिससे पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।सूचना मिलते ही खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र अवास्या और आरक्षक देवीसिंह चौहान मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को टोल एंबुलेस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!