Breaking News in Primes

अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

0 27

प्रेस नोट: आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज रायसेन,बेगमगंज बरेलीकी अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

दिनाँक01 /02/25को

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*

 

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन मैं वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर के नेतृत्व मे आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज, रायसेन बेगमगंज बरेली व्रत की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा गौहरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सोन्थर सोसाइटी,पड़ाव,कामतोंन कसिया बिनेका बोरपनी चिकलोद कला पर दबिश दी गयी जिसमे 14प्रकरण दर्ज हुए 8 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया कार्यवाही मे 150 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 58 पाव प्लेन मदिरा 11 बोतल बियर,45पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 2200 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 280458 रुपये है,कार्यवाही मैं आबकारी उपनिरीक्षक गौरव भद्रसेन विवेक सक्सेना मुकेश श्रीवास्तव शामिल रहे कार्यवाही से शराब का अवैध व्यवसाय करने वालो मैं हड़कंप है पूर्व मे भी आबकारी विभाग की कार्यवाही मैं सेमरी पंप हाउस,तामोट सररई सिन्धी केम्प अर्जुन नगर मंडीदीप नया पुरा दिवतिया जैसे कच्ची शराब के विक्रय स्थलों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमे कई सौ लीटर अवैध शराब एवं हजारो किलो महुआ लहान जब्त किया गया था इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के निर्माण विक्रय संग्रहण एवं परिवहन मैं कमी आएगी

सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!