Breaking News in Primes

प्रांतीय अध्यक्ष की सहमति से कुनबी पटेल समाज की जिला कार्यकारणी का गठन

0 578

*प्रांतीय अध्यक्ष की सहमति से कुनबी पटेल समाज की जिला कार्यकारणी का गठन*

 

*समाज में आपसी विवादों के निपटारे के लिए होगा समन्वयक समिति का होगा गठन*

 

 

 

राजू पटेल कसरावद (खरगोन)

 

कुनबी पटेल समाज समाज (खरगोन,बड़वानी,धार) जिला अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा की उपस्थिति में ग्राम रुपखेड़ा में कुनबी पटेल समाज धर्मशाला परिसर में समाज की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति ओर सभी के सहमति से जिला अध्यक्ष रामलाल पटेल ने कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष मुकुंद पटेल खरगोन क्षेत्र,कमल पटेल ओझरा क्षेत्र,मोहन पटेल धामनोद क्षेत्र,सचिव चंपालाल पटेल बलगांव,सह सचिव मोहन पटेल धामनोद क्षेत्र,राहुल पटेल रुपखेड़ा क्षेत्र,गजानंद पटेल खरगोन क्षेत्र, कोषाध्यक्ष सेवक पटेल बामन्दी,जिला मीडिया प्रभारी राजू पटेल बालसमुद,ऋषि पटेल धामनोद सहित सदस्य मनोनीत किए गया इस दौरान बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा,भगवान पथोरिया बामन्दी,प्रकाश साठे,महेश पटेल बलगांव,महेश पटेल पीथमपुर,कड़वा पटेल, कालूराम पटेल,दिनेश सिंह मंडलोई, हीरालाल तिरोले,मुकेश पटेल धामनोद,गोपाल पटेल,सुनील पटेल मास्टर,रामेश्वर पटेल साड़ली,अमर पटेल बामन्दी,महेश पटेल डोल आदि उपस्थित थे।

 

 

*समाज में आपसी विवादों के निपटारे के लिए होगा समन्वयक समिति का होगा गठन*

 

जिला कार्यकारणी विस्तार के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विषय पर भी चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से समाज के प्रत्येक गांव में पर्यवेक्षक के माध्यम से वरिष्ठ कार्यकारणी,युवा कार्यकारणी व महिला कार्यकारणी का गठन किया जाएगा वहीं जिला स्तर पर एक समन्वयक समिति का गठन किया जाएगा जिसके माध्यम से समाज के छोटे झगड़ों को समन्वयक समिति के माध्यम से निदान किया जाएगा ताकि समाज के लोग पुलिस थाने ओर कोर्ट कचहरी से बच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!