*हैंडबॉल मुकाबले में काशी विद्यापीठ का दिखा दबदबा*
⚡️वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के खेलकूद मैदान में बुधवार को चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय (पुरुष-महिला) हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ हुआ। जिसके पहले दिन महिला हैंडबॉल टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया।
⚡️उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. संतोष कुमार उपाध्यक्ष काशी विद्यापीठ क्रीड़ा परिषद व जीवनदीप शिक्षण समूह की वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह ने किया। महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में महादेव पीजी कॉलेज बरियासन और राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी के बीच हुए मुकाबले में 12-04 से महादेव पीजी कॉलेज ने जीत हासिल की। दूसरा मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और जीवनदीप महाविद्यालय के बीच खेला गया। इस मैच में जीवनदीप महाविद्यालय को 12-01 से मात देते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच काशी विद्यापीठ और महादेव पीजी कॉलेज के बिच हुआ। जिसमे 13-8 से काशी विद्यापीठ विजयी रहा। चौथा मुकाबला राजकीय महाविद्यालय और जीवनदीप के बिच हुआ जिसमे जीवनदीप 04-06 से विजयी रहा। पांचवा मैच काशी विद्यापीठ और राजकीय महाविद्यालय के बिच हुआ। जिसमे 13-04 से काशी विद्यापीठ ने जीत हासिल की। इसीलिए क्रम में छठा और दिन का अंतिम मैच बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। जो जीवनदीप महाविद्यालय और महादेव पीजी कॉलेज के बिच होगा।इस प्रतियोगिता में संरक्षक शैलेश त्रिवेदी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि वीना सिंह, प्राचार्य डॉ. इंद्रेश चंद्र सिंह, आयोजक सचिव उप प्राचार्य अमित सिंह, नंदा द्विवेदी, कोआर्डिनटर अल्का सिंह के अलावा खेल प्रशिक्षक डॉ. राजेश कुमार यादव, खेल प्रशिक्षिका सुप्रिया सिंह व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शिक्षक व कर्मचारी आदि मैदान में मौजूद रहे।
⚡️क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी